top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ के जनसंपर्क में बोले रहवासी भाजपा राज में घोषणाएं तो खूब हुई, धरातल पर नहीं दिखी

उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ के जनसंपर्क में बोले रहवासी भाजपा राज में घोषणाएं तो खूब हुई, धरातल पर नहीं दिखी


जनता ने कहा ‘अबकि बार भाजपा बाहर’

उज्जैन। उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ ने रविवार को वार्ड 54 सहित आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान रहवासियों ने उनपर पुष्पवर्षा कर जमकर स्वागत किया वहीं अबकि बार भाजपा बाहर करने का वादा किया। 
रहवासियों का कहना था कि भाजपा के राज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहा, ढेरों योजनाओं की घोषणाएं की लेकिन ये योजनाएं धरातल पर देखने को नहीं मिली, जो बीपीएल कार्ड, गरीबों के लिए चलाई योजनाओं के असली हकदार थे वे तो चक्कर काटते रह गए इसका लाभ भाजपाईयों के चहेतों और उनके रिश्तेदारों को ही मिलता रहा। राजेन्द्र वशिष्ठ ने ग्राम हामूखेड़ी से रविवार सुबह 8.30 बजे जनसंपर्क प्रारंभ किया। यहां से अभिलाषा, लालपुर, आदर्श नगर, बैंक ऑफ इंडिया वाली गली, नुरानी मस्जिद चौराहा, गांधीनगर, नेहरू नगर, आमवाली पट्टी, तेजाजी वाली पट्टी, नागझिरी मेन रोड़ ऑफिस कार्यालय पहुंचा वहीं शाम को हरियाखेड़ी और शक्करवासा में जनसंपर्क किया।

Leave a reply