top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन उत्तर में माया का हल्ला, महाकाल से निकाली महाजनसंपर्क रैली

उज्जैन उत्तर में माया का हल्ला, महाकाल से निकाली महाजनसंपर्क रैली



समर्थकों की भीड़ देखकर भाजपा और कांग्रेस की उड़ी नींद-जगह जगह हुआ स्वागत
उज्जैन। उज्जैन उत्तर में रविवार को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी माया त्रिवेदी का हल्ला रहा। दरअसल रविवार को अपने नियमित चुनाव प्रचार के दौरान महा जनसंपर्क रैली निकाली। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर से शुरू हुई माया त्रिवेदी की इस महाजनसंपर्क रैली का जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और अपना समर्थन और सहयोग देने का वादा किया। 
रैली महाकाल मंदिर से गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, खड़े हनुमान, सराफा, सतीगेट, कंठाल चौराहा, नई सड़क, एटलस चौराहा, मालीपुरा, दौलतगंज, तोपखाना, महाकाल घाटी, महाकाल मंदिर चौराहा, बड़ा गणेश मंदिर होती हुई हरसिद्धि मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मैदान में उतरी माया त्रिवेदी की महाजनसंपर्क रैली में उमडी समर्थकों की भीड़ देखकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है। दरअसल रैली में ब्राम्हण, मुस्लिम, बोहरा समाज सहित सभी वर्ग एवं समाजों के लोग सम्मिलित हुए। छत्री चौक, कंठाल, मालीपुरा और तोपखाना में माया त्रिवेदी की रैली का स्थानीय लोगों ने अपने अपने घरों से निकलकर  स्वागत किया। महाजनसंपर्क के दौरान लोगों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से नाराजगी दिखी। लोगों को कहना है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के उम्मीदवारों को वे परख चुके हैं लेकिन दोनों ही उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, इसलिए इस बार उज्जैन उत्तर में बदलाव जरूरी हो गया है।

Leave a reply