top header advertisement
Home - उज्जैन << गच्छाधिपति आचार्य मणिप्रभ सूरिश्वरजी महाराज की निश्रा में होगा एकादशम् ध्वजारोहण समारोह

गच्छाधिपति आचार्य मणिप्रभ सूरिश्वरजी महाराज की निश्रा में होगा एकादशम् ध्वजारोहण समारोह


 

2 दिसंबर को अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ में होने वाले जाजम के आयोजन को लेकर हो रहा गच्छाधिपति मणिप्रभ सूरिश्वरजी का नगर आगमन

उज्जैन। गच्छाधिपति आचार्य मणिप्रभ सूरिश्वरजी महाराज की निश्रा में कल मंगलवार सुबह खाराकुआ बड़ा उपाश्रय आदीश्वर प्रभु जैन मंदिर में एकादशम् ध्वजारोहण समारोह होगा। 

अवंति पार्श्वनाथ जैन मूर्तिपूजक ट्रस्ट के उपाध्यक्ष निर्मलकुमार सकलेचा के अनुसार गच्छाधिपति आचार्य मणिप्रभ सूरिश्वरजी महाराज इंदौर से विहार कर आज सोमवार दोपहर 12 बजे प्रशांतिधाम पहुंचेंगे। यहां विश्राम के पश्चात शाम को वे वीडी क्लॉथ मार्केट प्रेम परिसर में आएंगे। यहां से कल मंगलवार सुबह 8.30 बजे आचार्यश्री चल समारोह के साथ बड़ा उपाश्रय पहुंचेंगे जहां उनकी निश्रा में सालाना ध्वजारोहण समारोह तथा समाजजनों को आचार्यश्री के प्रवचनों का लाभ भी मिलेगा। तरूण डागा ने बताया कि 2 दिसंबर को अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ में होने वाले जाजम के आयोजन को लेकर गच्छाधिपति मणिप्रभ सूरिश्वरजी का नगर आगमन हो रहा है। गच्छाधिपति की निश्रा में ही अवंति पार्श्वनाथ प्रतिष्ठा महोत्सव 18 फरवरी को होगा।

Leave a reply