ओम व्यास ओम स्मृति सनन भनन अलंकरण अरविन्द सनन को
राजगरे के लड्डू का भंडारा हुआ पं. ओम व्यास ओम के 57वें जन्म दिवस पर
उज्जैन। ओम हास्याय नमः द्वारा फ़ूड झोन स्थित ओमजी के ठीये पर हास्य व्यंग्य की धमचक के साथ ठहाकों की आदरांजलि दी गयी। रूपांतरण संस्था के संयोजक राजीव पाहवा की अध्यक्षता में हास्य की फुलझड़ियों से आंनद की चमक खिली, संदीप गेहलोत के नकली दोस्त गीत से व्यंग्य की ओपनिग हुई।
अंतराष्ट्रीय कवि अशोक भाटी के तीखे व्यंग्य की रचना से तालियों की सुनामी लहर का वातावरण निर्मित हुआ। बामण भूखों मत रे, तरह तरह का लड्डू खा, हास्य रचना से हास्य रसिको को ठहाकों की गुलाट अरविन्द सनन ने लगवाई। कवियों के ब्लैक बेरी कवि दौलतसिंह दरबार ने अनूठे अंदाज में ओम प्रेमियों को मुस्कुराया। सुरेंद्र सर्किट, सुगंनचन्द्र जैन ने कवित्तों से समां बांधा। सूत्रधार के रूप में स्वामी मुस्कुराके (शैलेन्द्र व्यास) ने हास्य की रसधारा में डुबकियां लगवाई। ओम व्यास स्मृति सनन भनन अलंकरण मालवा के हास्य भेरू अरविन्द सनन को प्रेमसिंह यादव, मूकेश जोशी (व्यंग्यकार), संजय व्यास, प्रवीणसिंह ठाकुर, ओजस व्यास ने दिया। इस अवसर पर स्वामी खिलखिलाके, स्वामी दिलमिलाके, मुजफ्फर हुसैन, गजेंद्र मेहता, सुरेंद्र मालवीय, पीयूष चौहान, आदित्यसिंह सेंगर, दिप बधेका, मन्नू धबाड़े, अजीत पोरवाल, ओमप्रकाश नायक विशेष रूप से उपस्थित थे। स्वस्थ संसार परिवार, उज्जैन वालों एवं ओम प्रेमियों द्वारा राजगरे के लड्डू का भंडार किया गया। आभार ओजस व्यास ने व्यक्त किया।