top header advertisement
Home - उज्जैन << अपने-अपने क्षेत्र के सेंसिटिव एरिया में सीएसपी के साथ निरीक्षण करें आरओ, मतदान के दिन पूर्ण सतर्कता बरतें –कलेक्टर

अपने-अपने क्षेत्र के सेंसिटिव एरिया में सीएसपी के साथ निरीक्षण करें आरओ, मतदान के दिन पूर्ण सतर्कता बरतें –कलेक्टर


 

    उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने रविवार को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत 28 नवम्बर बुधवार को मतदान के दिन कानून और व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक ली। इसमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक और समस्त रिटर्निंग अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने समस्त आरओ को निर्देश दिये कि मतदान के दिन अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण सतर्कता बरतें। अपने क्षेत्र में सीएसपी के साथ लगातार भ्रमण करें और किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल रिपोर्ट करें।

    बैठक में जानकारी दी गई कि मतदान दलों के रवाना होने के बाद, उनके पहुंचने के बाद, मॉकपोल के पहले और मतदान प्रारम्भ होने के तुरन्त बाद की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र की वेब साइट सीईओ एमपी पर तत्काल अपलोड की जाये। इसके अलावा मतदान समाप्त होने के पश्चात ईवीएम के स्ट्रांगरूम में जमा होने की जानकारी कलेक्टर द्वारा दी जायेगी।

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि समस्त विधानसभा क्षेत्रों में कम्युनिकेशन टीम का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने कहा कि समस्त आरओ अपने-अपने क्षेत्रों में जिन पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनसे सतत सम्पर्क में रहें और कोई समस्या आने पर तत्काल शिकायत करें। ऐसे क्षेत्र जो सेंसिटिव हों, उनकी सतत निगरानी की जाये। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि अगले 2 दिनों तक पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

    कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने समस्त आरओ को निर्देश दिये कि मतदान दलों को सामग्री वितरण में पूर्ण सतर्कता बरती जाये। इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाये। मतदान केन्द्रों में जो प्रीसाइडिंग अधिकारी हों, उनकी सूची अलग से तैयार की जाये।

ईवीएम का रेण्डमाईजेशन और कमीशनिंग की गई

    बैठक के पूर्व रविवार को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, निर्वाचन प्रेक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त विधानसभा क्षेत्रों के आरओ और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में अवेयरनेस और प्रशिक्षण के लिये दी गई ईवीएम और वीवीपेट की एफएलसी और रेण्डमाईजेशन किया गया।

    रेण्डमाईजेशन के पश्चात ईवीएम वीवीपेट का विधानसभावार आवंटन किया गया। रेण्डमाईजेशन के बाद सम्बन्धित आरओ द्वारा ईवीएम की कमीशनिंग स्ट्रांगरूम में की गई।

 

Leave a reply