70वें एनसीसी दिवस पर हुआ ध्वजारोहण
उज्जैन। शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की 10 म.प्र. बटालियन एनसीसी व 2 म.प्र. आर्टी बैट्री एनसीसी की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में 70वें एनसीसी दिवस का आयोजन माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव के मुख्य आतिथ्य व मार्गदर्शन में हुआ।
सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. हेमंत नामदेव ने ध्वज फहराकर कैडेट्स को एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं में देश के प्रति प्रेम, अनुशासन, नेतृत्व धर्मनिरपेक्षता तथा निःस्वार्थ सेवा का भाव जीवन पर्यन्त बना रहें। इस अवसर पर डॉ. मोहन निमोले, ले. डॉ. दिनेश जोशी, 2 म.प्र. एनसीसी के सुबेदार मेजर पृथ्वीराज, हवलदार संजय सोबले, ए. गोरिया, श्याम जाज, पाखत सिंह, तिलक विश्वकर्मा व महाविद्यालय के 150 से अधिक एनसीसी कैडेट्स साथ ही शा.हा.से. स्कूल महाराजवाड़ा क्रमांक 2 व 3 के एनसीसी कैडेट्स भी उपस्थित थे। संचालन कैप्टन मोहन निमोले ने किया एवं आभार ले. डॉ. दिनेश जोशी द्वारा किया गया।