24 घंटे से लावारिस है लाखों की सीरप
ujjain @ पार्सल में पकड़ाए एक्सपायरी दवाइयों से भरी कार्टून के ५०० पार्सल को जिला प्रशासन ने अपने कब्जे में लिया है। चौबीस घंटे बाद भी इन पार्सल को लेने के लिए कोई बिल्टी लेकर नहीं पहुंचा, इससे इस बात को और बल मिला है कि उज्जैन पहुंचा यह डेकाल-डी३ सीरप निश्चित रूप से किसी निजी दवा कंपनी ने बुलाया था, जो रीसाइकिल होकर यहां से वापस भेज दिया जाता। उज्जैन सहित आगर कलेक्टर ने अपने द्वारा किसी तरह की किसी भी सीरप को जनोपयोगी कार्य के लिए मंगाने से साफ इनकार कर दिया है। शनिवार को अक्षर विश्व की सजगता से पकड़ाए इन पार्सल कार्टूनों में प्रतिबंधित मेडिसिन सीरप भरा हुआ था जो ६ दिन बाद एक्सपायरी भी होने वाली हैं। इस मामले में पार्सल ऑफिस यह भी नहीं बता पा रहा है, कि ये प्रतिबंधित दवाइयों की कार्टूनों की खेप कहां से बुक हुई है। पता यह चला है कि ये प्रतिबंधित सीरप आगर जिला अस्पताल में भेजा जाने वाला था। आगर कलेक्टर का लेबल उन कार्टूनों पर भी अंकित है।