सिंधु नदी पर तीन परियोजनाओं पर काम करेगा भारत, ताकि रोक सके अपने हिस्से का पानी
नई दिल्लीः भारत ने दो बांधों के निर्माण सहित तीन परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने का फैसला किया है ताकि पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि के तहत वह अपने हिस्से के उस पानी को रोक सके जिसका उपयोग नहीं हो रहा. सरकारी अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.
अधिकारियों ने कहा कि इन तीन परियोजनाओं में शाहपुर कांडी बांध परियोजना, पंजाब में सतलुज-ब्यास नदी का दूसरा लिंक और जम्मू-कश्मीर में उज्ह बांध परियोजना शामिल है. एक अधिकारी ने कहा "ये तीनों परियोजनाएं लाल फीताशाही और राज्यों के बीच विवाद में फंस गई थीं, लेकिन अब इन्हें शीघ्र ही अंजाम तक पहुंचाने का फैसला लिया गया है.
सिंधु जल समझौते के तहत सिंधु की सहायक नदियों सतलुज, व्यास और रावी नदी का पानी भारत को जबकि चेनाब, झेलम और सिंधु नदी का जल पाकिस्तान को मिलता है. एक अधिकारी ने कहा कि भारत अपने हिस्से के 93 से 94 प्रतिशत जल का इस्तेमाल करता है और बाकी बचा पानी पाकिस्तान चला जाता है.