राजेन्द्र वशिष्ठ के जनसंपर्क में लोगों ने सुनाई पीड़ा
भाजपा राज में बिजली के बिल अंधाधूंध मिले, पानी मटमैला पिलाया
उज्जैन। उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ ने शनिवार को वार्ड 37 और 45 में जनसंपर्क किया। रहवासियों ने यहां वशिष्ठ पर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया साथ ही रहवासियों ने शिकायत करते हुए कहा कि भाजपा राज में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीना दूभर हो गया है, बिजली के बिल अंधाधूंध आ रहे हैं, पानी मटमैला और गंदगी का आलम क्षेत्र में है।
राजेन्द्र वशिष्ठ ने इंदिरागांधी चौराहे से जनसंपर्क प्रारंभ किया तथा सनशाइन टॉवर से गणेश मंदिर, धन्नालाल की चाल, भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल के पास स्थित कॉलोनियों में, दवा बाजार के पीछे, विष्णुपुरा गली नंबर 1 और 2 में, हैवी इंजीनियरिंग व आईसीआईसी बैंक वाली गली, डॉ. धवन के क्लिनिक के समीप गलियों में मनकामनेश्वर महादेव होते हुए प्रकाश नगर, हेमंत गोमे के मकान से होते हुए सामने वाली गली में, इंदौर रोड़ होते हुए सिंधी कॉलोनी में जनसंपर्क किया। वहीं शाम को 4.30 बजे वार्ड 45 के नारायणपुरा मेन रोड़, हाथीपुरा, बागपुरा, संत नगर, विद्या नगर, शिवाजी नगर, भार्गव नगर, आजाद नगर, महाकाल सिंधी कॉलोनी, सुभाषनगर में जनसंपर्क किया। जहां-जहां भी वशिष्ठ पहुंचे सभी दूर उनका रहवासियों ने तिलक एवं साफा बांधकर पुष्पहारों से अभिनंदन किया।