top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में अभी तक 1415569 मतदाता पर्चियों का वितरण

जिले में अभी तक 1415569 मतदाता पर्चियों का वितरण


 

उज्जैन । जिले में 1426230 मतदाता हैं। इन मतदाताओं को घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण कार्य जारी है। अभी तक जिले में 1415569 मतदाताओं की मतदाता पर्ची का वितरण 22 नवम्बर तक किया जा चुका है। जिले में 356900 परिवारों को मतदाता पर्ची एवं वोटर गाइड का वितरण किया जा रहा है। मतदाताओं को मतदाता पर्ची प्रदाय कर पावती ली जा रही है। मतदाता पर्चियों के वितरण की प्राप्ति हेतु मतदाता पर्ची वितरण रजिस्टर मतदान केन्द्रवार प्रदाय किये गये हैं, जिन पर बीएलओ के द्वारा सम्बन्धित मतदाता एवं परिवार के सदस्यों को ही वोटर पर्ची प्रदाय कर उनके हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाया जा रहा है। जिले में 22 नवम्बर तक 356080 परिवारों को वोटर गाइड का वितरण किया जा चुका है। जिले में मतदाता पर्ची का वितरण 99.25 प्रतिशत और वोटर गाइड का वितरण 99.77 प्रतिशत हो चुका है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 51200 परिवारों में 203219 मतदाता पर्चियों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 48500 परिवारों में 191780 मतदाता पर्चियों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 43600 परिवारों में 173150 मतदाता पर्चियों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 51200 परिवारों में 203115 मतदाता पर्चियों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 54500 परिवारों में 215080 मतदाता पर्चियों,, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 60900 परिवारों में 241918 मतदाता पर्चियों एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 47000 परिवारों में 187307 मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा चुका है। इन परिवारों में 356080 वोटर गाइड का वितरण भी मतदाता पर्चियों के साथ किया जा चुका है। जिले में सातों विधानसभा में 10661 मतदाता पर्ची एवं 820 वोटर गाइड का वितरण किया जाना शेष है, जो बीएलओ के द्वारा निरन्तर अपने-अपने क्षेत्र में किया जा रहा है।

 

Leave a reply