top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान करने में दिव्यांग मतदाताओं के लिये नवाचार

मतदान करने में दिव्यांग मतदाताओं के लिये नवाचार


 

    उज्जैन । सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से विधानसभा निर्वाचन के लिये तैयार किये गये सुगम्य मोबाइल एप, सुगम्य पोर्टल, क्यूलेस पोलिंग तथा वोटिंग परसेंटेज आदि कार्य के सम्बन्ध में आयोग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। मतदान दिवस के दिन दिव्यांग मतदाताओं के लिये इस बार नवाचार किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधा हेतु तैयार सुगम्य एप्लीकेशन के प्रयोग, क्यूलेस पोलिंग हेतु प्रारम्भिक जानकारी के लिये फार्मेट, वेब कास्टिंग/सीसीटीवी के सम्बन्ध में निर्देश तथा पोस्टल बैलेट की व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तार से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

    उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में 1777 मतदान केन्द्र हैं। इनमें दिव्यांग मतदाता वाले 1252 मतदान केन्द्र हैं। जिले में दिव्यांग 6222 हैं। मतदान केन्द्रों पर 394 व्हील चेयर उपलब्ध कराई जायेगी। जिले के मतदान केन्द्रों पर जहां दिव्यांगजन हैं, उनकी सुविधा के लिये 1319 केन्द्रों पर रैम्प का निर्माण तथा पुरूष एवं महिलाओं के लिये पृथक शौचालय की व्यवस्था की गई है। जिले में दिव्यांगजन आसानी से मतदान कर सकें, इसके लिये 100 दिव्यांग दूतों को लगाया गया है। जिले में कुल 6222 दिव्यांगजन में से 4990 लोकोमोटर डिसेबिलिटी, 659 विजुअली इंपेयरमेंट, 483 स्पीच/हियरिंग डिसेबिलिटी तथा अन्य 124 दिव्यांग हैं।

 

Leave a reply