top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन में सेवा देने वाले समस्त शासकीय सेवक निष्पक्ष होकर कार्य करें

निर्वाचन में सेवा देने वाले समस्त शासकीय सेवक निष्पक्ष होकर कार्य करें


 

शिकायत मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी

    उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया में कार्य करने वाले समस्त शासकीय सेवकों को सख्त निर्देश दिये हैं कि वे चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायें। किसी भी अधिकारी-कर्मचारी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी से संबद्ध न रहे एवं निष्पक्षता से कार्य को अंजाम दें। किसी भी अधिकारी कर्मचारी की इस सम्बन्ध में शिकायत मिलने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

शिकायत मिलने पर 4 अधिकारी-कर्मचारी जिला निर्वाचन कार्यालय अटैच

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने सिविल अस्पताल इंगोरिया विकास खण्ड बड़नगर के ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ.प्रमोद अर्गल, प्राथमिक कृषि साख संस्था मर्यादित पलसोड़ा तहसील बड़नगर के प्रबंधक श्री राजेश जयपाल, तराना तहसील के पटवारी श्री मोहनलाल मालवीय एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोयागांव के अध्यापक श्री अर्जुन गुर्जर की निर्वाचन कार्य में लापरवाही होने की शिकायत मिलने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्य करने के लिये आदेशित किया है।

 

Leave a reply