जनसंपर्क के दौरान लोगों ने बताई माया त्रिवेदी को क्षेत्र की समस्याएं
कहा आपसे ही उम्मीद, घरों के भीतर बुलाकर दिखाया अपनापन
उज्जैन। निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी माया त्रिवेदी ने शुक्रवार को भी अपना चुनावी अभियान जारी रखा और मतदाताओं से समर्थन मांगने के साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए अपनी राय देने का अनुरोध किया।
जनसंपर्क के दौरान उनकी ये पहल लोगों को खूब भा रही है और लोग उन्हें अपने घर के भीतर बुलाकर न केवल अपनापन दिखा रहे हैं बल्कि अपने परिवार की महिलाओं और बालिकाओं से स्वागत कराकर समर्थन देने का वादा कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने मुस्लिम बहुल इलाके केडी गेट से जनसंपर्क की शुरूआत की और ढाबा रोड, टंकी चौराहा, खड़े हनुमान, सराफा, कलालसेरी, इब्राहिमपुरा बोहरा बाखल, घी मंडी सहित दौलतगंज क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक महिला पुरुष उनके साथ जनसंपर्क में शामिल रहे। जनसंपर्क के दौरान इस सघन व्यावसायिक क्षेत्र के लोगों ने माया त्रिवेदी को बदहाल यातयात, पार्किंग की सुविधा नहीं होने सहित मूत्रालय और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने की समस्याएं बताईं।