top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरूनानक के 549वें प्रकाशोत्सव पर रक्तदाताओं का किया सम्मान

गुरूनानक के 549वें प्रकाशोत्सव पर रक्तदाताओं का किया सम्मान



उज्जैन। सर सय्यद वेलफेयर सोसायटी द्वारा मौलाना अब्दुल हादी हॉल में गुरूनानक जयंती के अवसर पर 11 बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को गुरूनानक अवार्ड से सम्मानित किया गया। 
सोसायटी सचिव पंकज जायसवाल एवं प्रचार सचिव चेतन ठक्कर के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् सोहेल अख्तर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरूनानकजी ने मानवता का संदेश दिया। आपने कहा कि सभी इंसान एक ईश्वर की रचना है। अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् सादिक मंसूरी ने कहा कि रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। किसी की जिंदगी बचाना महान कार्य है। विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी गंगाधर महा, मो. युनूस अंसारी, पार्षद रहीम लाला, पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने गुरूनानकजी को पुष्पांजलि अर्पित की। ग्यारह बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाता संजय भावसार, अब्दुल रहमान, रईस अहमद शरीफ खान, मो. अय्यूब को गुरूनानक अवार्ड से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत रिंकू आनंद, मो. इमरान, मो. रईस, आजम खान, शाकिर शेख, संजय जोगी ने किया। संचालन संस्था अध्यक्ष इकबाल उस्मानी ने किया एवं आभार मो. अली रंगवाला ने माना। यह जानकारी संयोजक राजेश अग्रवाल ने दी। 

Leave a reply