वैष्णव बैरागी समाज ट्रस्ट का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
उज्जैन। वैष्णव बैरागी समाज ट्रस्ट का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को अंकपात मार्ग स्थित वैष्णव धर्मशाला पर पर हुआ। जहां कार्यकारिणी को दायित्व सौंपे तथा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।
वैष्णव बैरागी समाज ट्रस्ट के चुनाव 11 नवंबर को हुए थे। चुनाव के पश्चात चुने गए अध्यक्ष ओमप्रकाश बैरागी की अध्यक्षता में गठित नवीन कार्यकारिणी में उपाध्यक्षद्वय रमेशदास बैरागी, बंशीदास बैरागी, सचिव गिरधारीदास वैणव, कोषाध्यक्ष विष्णुदास बैरागी, प्रवक्ता संतोष बैरागी, प्रचार मंत्री जयनारायण बैरागी, संगठन मंत्री सीतारामदास बैरागी, सहप्रचार मंत्री देवीदास बैरागी, संगठन मंत्री कमलदास बैरागी, संयुक्त प्रचार मंत्री मोहनदास बैरागी, विधि सलाहकार महेशदास निर्वाणी, उपसंगठन मंत्री शांतिदास बैरागी ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महंत दामोदरदास बैरागी, विजेन्द्र बैरागी, गोकुलदास बैरागी, सियाराम बैरागी, बंटी बैरागी, सुमित बैरागी, मनोज बैरागी, रवि बैरागी, हेमंत बैरागी, रोहित बैरागी, मनीष बैरागी, कपिल बैरागी मौजूद थे।