म.प्र. में कांग्रेस को 123 सीट पर मिलेगी जीत
उज्जैन के गुलालबाबा जहांगीर का दावा सरकार कांग्रेस की बनेगी-1993 में भी सितारों की चाल बताई थी, दिग्गी मुख्यमंत्री बने थे
उज्जैन। म.प्र. में कांग्रेस को 123 सीट मिलेगी और सरकार कांग्रेस ही बनाएगी। म.प्र. में कांग्रेस का नुमाईंदा अपना खुद का वोट 11 बजकर 11 मिनिट से 12 बजकर 13 मिनिट तक डाल दें।
यह दावा किया है उज्जैन के गुलालबाबा जहांगीर ने। गुलालबाबा के अनुसार उन्होंने अपने इलस-अमल और सितारों की चाल से ये पेशीन गाई की है। गुलाबबाबा ने इसके पहले भी 15 नवंबर 1993 में ऐसी पेशीन गाई की और सितारों की चाल से बने यंत्र को लोगों ने पढ़ा और दिग्विजयसिंह मुख्यमंत्री बने थे। म.प्र. पर इन सितारों की नजर 27 नवंबर 2018 से 28 नवंबर 2018 को 5.45 बजे तक रहेगी। प्रदेश के 52 जिलों पर भी इन सितारों की निगरानी रहेगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी।