top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्तिक पूर्णिमा पर वितरित किये 1100 तुलसी के पौधे

कार्तिक पूर्णिमा पर वितरित किये 1100 तुलसी के पौधे



श्रध्दालुओं से कहा पहले मतदान करना फिर सारे काम, दीपदान नदी में नहीं तट पर करो
उज्जैन। श्री रामघाट तीर्थपुरोहित सभा अवन्तिका पुरी द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी, जल, पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन परियोजना के अंतर्गत तुलसी के पौधो का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम संयोजक पं. गौरव उपाध्याय ने बताया प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 1100 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। इसके साथ ही श्रध्दालुओं को पहले मतदान फिर सारे कार्य करने की अपील की। वहीं मां क्षिप्रा के जल को स्वच्छ रखने हेतु दीपदान मोक्षदायिनी क्षिप्रा के जल में नहीं करते हुए तट पर करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर पं. योगेश हाड़ा, पं. यश जोशी, पं. वेदप्रकाश त्रिवेदी, पं. अमर डब्बावाला, पं. सोनू गुरु, पं. मोहन गुरु, पं. राजू गुरु, अभिषेक शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a reply