रेण्डमाईजेशन के बाद 108 अतिरिक्त मशीनों का वितरण
उज्जैन । राजनैतिक दल के पदाधिकारियों एवं प्रेक्षकों की उपस्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में तकनीकी खराबी होने के कारण अतिरिक्त 108 वीवीपेट मशीनों को विधानसभावार 22 नवम्बर को रेण्डमाईजेशन के पश्चात 23 नवम्बर को वितरित की गई। अब स्ट्रांग रूम में रिजर्व में कुल 16 सीयू रहेगी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 12, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 19, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 13, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 13, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 16, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 18 तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 17 अतिरिक्त वीवीपेट मशीनों का वितरण किया गया। जिले में कुल 125 वीवीपेट खराब होने के कारण उक्त वीवीपेट मशीनों का वितरण किया गया। इस अवसर पर घट्टिया के प्रेक्षक श्री दिलीप गावड़े, बड़नगर के प्रेक्षक श्री सुन्दरलाल शील एवं महिदपुर के प्रेक्षक श्री सुशील कुमार मौर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा, समस्त आरओ आदि उपस्थित थे।