संभागायुक्त श्री ओझा ने ईवीएम कमीशनिंग कार्य का अवलोकन किया
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए शाजापुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों हेतु मतदान के लिए तैयार की जा रही ईव्हीएम मशीनों की कमीशनिंग कार्य का आज उज्जैन संभागायुक्त श्री एम.बी. ओझा ने अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने मतदान हेतु सामग्री वितरण के स्थल का भी निरीक्षण किया। संभागायुक्त श्री ओझा ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 167-शाजापुर, 168-शुजालपुर एवं 169-कालापीपल के लिए चल रही कमीशनिंग कार्य को देखा। कमीशनिंग का कार्य स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ ने किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए सामग्री वितरण हेतु की जा रही तैयारियों का भी निरीक्षण संभागायुक्त श्री ओझा ने किया। इस दौरान उन्होने सामग्री वितरण स्थल पर केंटीन की व्यवस्था करने तथा इलेक्ट्रॉल पॉवडर, प्राथमिक उपचार के संसाधन आदि रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त श्री पवन जैन, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीत धुर्वे, रिटर्निंग अधिकारी कालापीपल श्री पार्थ जैसवाल, शुजालपुर श्री पुरूषोत्तम कुमार एवं शाजापुर श्री यू.एस. मरावी, नोडल अधिकारी ईवीएम श्री कोमल भूतड़ा भी उपस्थित थे।