अधिग्रहित किये गये वाहनों पर चुनाव चिन्ह न हों, वालेन्टियर्स पार्टी का चिन्ह लगाकर न आयें, संभागायुक्त ने बैठक ली
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि निर्वाचन कार्य के लिये अधिग्रहित किये गए वाहनों पर किसी प्रकार का चुनाव चिन्ह अंकित न हों। साथ ही उन्होंने दिव्यांगों, गर्भवती महिला आदि को मतदान करने में सहायता देने हेतु नियुक्त किये जाने वाले वालेन्टियर्स किसी भी पार्टी का चुनाव चिन्ह लगाकर न आएं, यह सुनिष्चित करने को कहा है। संभागायुक्त ने आज आगर-मालवा जिले में विधानसभा निर्वाचन कार्यां की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देष दिए।बैठक में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, उपायुक्त राजस्व श्री पवन जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एनएस राजावत, रिटर्निंग अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह कवचे एवं श्री मनीष कुमार जैन सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
निष्पक्ष रहने के साथ ही निष्पक्ष दिखें भी
संभागायुक्त ने बैठक में नोडल अधिकारी एवं झोनल अधिकारियों से यह सुनिष्चित करने को कहा है कि वे मतदान दलों में नियुक्त किये गए कर्मचारियों से निष्पक्षता के साथ मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को निष्पक्ष रहने के साथ-साथ निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के कर्मचारियों को विभिन्न राजनीतिक दलों के मतदान एजेन्टों से व्यवहारिक दूरी बनाते हुए, उनके लिये आने वाले भोजन एवं नाष्ते से दूर रहना चाहिए। संभागायुक्त ने पीठासीन अधिकारी को पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों एवं झोनल अधिकारियों को आदर्ष आचरण संहिता की किताब अपने साथ रखते हुए, उसका सतत् अध्ययन करने को कहा है। संभागायुक्त ने आगर-मालवा जिले के सभी पोलिंग स्टेषनों पर साफ-सफाई एवं अन्य सहायक व्यवस्थाओं के लिये दो-दो श्रमिक लगाने के निर्देष जिला पंचायत सीईओ को दिए।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजय गुप्ता ने बताया कि जिले में 612 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इन केन्द्रों के लिये आवष्यक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मषीन की कमिषनिंग कर दी गई है। साथ ही आकस्मिक समस्या से निपटने के लिये 150 बेलेट यूनिट, 128 कन्ट्रोल यूनिट एवं 160 वीवीपैट मषीन रिजर्व में रखी गई है। जिले में ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाईजेषन 23 अक्टूबर को तथा द्वितीय रेण्डमाईजेषन 16 नवम्बर को किया गया है।
बैठक में जानकारी दी गई कि निर्वाचन से संबंधित षिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। सी-विजिल एप पर अभीतक 30 षिकायते प्राप्त हुई है। इनमें से सभी षिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। समाधान पोर्टल पर 77 षिकायते प्राप्त हुई है, इनमें से 75 षिकायते निराकृत कर दी गई है। निर्वाचन के दौरान ईव्हीएम मषीन से संबंधित समस्याओं के निदान के लिये प्रत्येक सेक्टर पर एक इंजीनयर की नियुक्ति की गई है। जिले में मतदान दलो को गठन हो चुका है तथा इन्हें प्रषिक्षण भी दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान दलों में 2448 कर्मचारी लगाये गए है। जिले की आगर विधानसभा में 10 महिला मतदान दल, 90 संयुक्त (दो महिला एवं दो पुरूष) मतदान दल एवं 205 मतदान दल में सभी पुरूष कर्मचारी नियुक्त किये गये है। इसी तरह सुसनेर विधानसभा में 10 महिला मतदान दल, 75 संयुक्त (दो महिला एवं दो पुरूष) मतदान दल एवं 222 पुरूष कर्मियों के दल गठित किये गये है। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर 24 नवम्बर तक फर्नीचर, पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था सुनिष्चित कर ली जाएगी।