पं. ओम व्यास स्मृति सनन-भनन अलकरंण अरविन्द सनन को
उज्जैन। हास्याधीश पं. ओम व्यास ओम की 57वीं जयंती पर 25 नवम्बर रविवार को प्रातः 9.30 बजे तरणताल परिसर में अनूठा आयोजन होगा।
ओम हास्याय नमः संस्था के संयोजक स्वामी मुस्कुराके एवं व्यंग्यकार मुकेश जोशी ने बताया कि उज्जैन एवं हिंदी के गौरव पुत्र, हास्य व्यंग्य के पुरोधा पुरुष पं. ओम व्यास ओम को ठहाकों से श्रद्धांजलि ओम प्रेमी प्रदान करेंगे। ओम स्मृति सनन-भनन अलंकरण उज्जैन के ख्यातनाम हिंदी एवं मालवी के कवि अरविन्द सनन को प्रदत्त किया जायेगा। अन्तराष्ट्रीय कवि अशोक भाटी, सुरेंद्र सर्किट, दौलत दरबार, राहुल शर्मा हास्य व्यंग्य से गुदगुदाएंगे। इस वर्ष राज गरे के लड्डू का भण्डारा होगा। ओम स्नेही प्रेमसिंह यादव, संजय व्यास, कविता ओम, रंजना, ओजस, तेजस, गजेंद्र मेहता, सुरेंद्र मालवीय, मुजफ्फर हुसैन, भूपेंद्रसिंह बेस, जितेंन्द्र सिंह कुशवाह, राजेश भारती ने आनंद हेतु पाधरने की अपील की है।