जिले में 12 लाख 39 हजार से अधिक फोटो मतदाता पर्ची एवं 3 लाख 15 हजार से अधिक मतदाता गाइड वितरित
उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार विधानसभा निर्वाचन के लिये निर्वाचन से पूर्व उज्जैन जिले की सातों विधानसभा में 1239378 मतदाता पर्चियों का वितरण 21 नवम्बर तक किया जा चुका है। इसी प्रकार 315098 मतदाता वोटर गाइड (मार्गदर्शिका) वितरित की गई है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1426230 और 356900 कुल परिवार हैं। जिले में मतदाता पर्चियों एवं मतदाता गाइड का वितरण मतदाताओं के घर-घर जाकर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के माध्यम से वितरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सातों विधानसभा में 21 नवम्बर तक 86.90 प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा चुका है। इसी तरह 88.29 प्रतिशत परिवारों में वोटर मार्गदर्शिका का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया है। शेष वितरण का कार्य बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवम्बर तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 190180 मतदाता पर्ची एवं 47595 परिवार में वोटर गाइड, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 153036 मतदाता पर्ची एवं 38670 वोटर गाइड, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 162850 मतदाता पर्ची एवं 40555 वोटर गाइड, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 202007 मतदाता पर्ची एवं 51147 वोटर गाइड, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 172228 मतदाता पर्ची एवं 49225 वोटर गाइड, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 181872 मतदाता पर्ची एवं 43025 वोटर गाइड तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 177205 मतदाता पर्ची एवं 44881 वोटर गाइड का वितरण किया जा चुका है। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में 21 नवम्बर तक 99.90 प्रतिशत मतदाता पर्ची एवं वोटर गाइड का वितरण किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 14 नवम्बर को मतदाता मार्गदर्शिका का विमोचन किया गया है। मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभांति अवगत करवाने के लिये मतदाता मार्गदर्शिका में मतदान कैसे करें तथा मतदान के लिये अनुमोदित पहचान अभिलेख क्या होंगे, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके साथ ही ईवीएम और वीवीपेट का उपयोग करने के लिये मतदाता मार्गदर्शिका में वोट देने की प्रक्रिया भी बताई गई है। मतदान केन्द्र के आसपास एवं मतदान के दौरान 'क्या करें' और 'क्या नहीं करें' के सम्बन्ध में भी मतदाताओं के लिये मतदाता मार्गदर्शिका में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसी तरह मार्गदर्शिका के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी भी दी गई है। मतदाता की जानकारी के लिये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेब साइट एवं हेल्पलाइन के साथ अन्य महत्वपूर्ण नम्बर एवं पोर्टल की जानकारी भी मतदाता मार्गदर्शिका में दी गई है। इसी तरह गाइड में मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने तथा अपना पोलिंग स्टेशन पहचानने के लिये भी मतदाता को जागरूक करने के लिये मार्गदर्शिका में वेब साइट एवं पोर्टल की जानकारी दी गई है।