निर्वाचन में श्रेष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा, निर्वाचन की गतिविधि के 7 प्रकार, जिनमें पुरस्कार की प्रक्रिया तय की गई
आवेदन-पत्र भेजने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर
उज्जैन । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार राज्य स्तरीय श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधि पुरस्कार विजेताओं का चयन किया जायेगा। विधानसभा निर्वाचन में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। निर्वाचन की गतिविधि के 7 प्रकार रहेंगे, जिनमें पुरस्कार की प्रक्रिया तय की गई है। सात श्रेणियों के अनुसार निर्धारित प्रारूप में तैयार आवेदन 15 दिसम्बर तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रस्तुत किये जाना हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने इस सम्बन्ध में आयुक्त नगर निगम, जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरों, स्वीप के नोडल अधिकारियों तथा एमसीएमसी के नोडल अधिकारी, स्वीप पार्टनरों को इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अधिकारियों को 1 सप्ताह में निर्धारित प्रारूप में आवेदन-पत्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं। राज्य स्तरीय श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधि पुरस्कार के विजेताओं के लिये 7 केटेगरी में आवेदन-पत्र निर्वाचन आयोग ने मांगे हैं। केटेगरी निर्वाचन प्रबंधन, स्वीप गतिविधियां, सूचना प्रौद्योगिकी सम्बन्धी कार्य, सुरक्षा एवं कानून प्रबंधन, निर्वाचन नामावली प्रबंधन, सुगम मतदान व्यवस्था एवं नवाचार गतिविधियां रहेंगी।
श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधि पुरस्कारों की श्रेणी
प्रथम सामान्य श्रेणी पुरस्कार में मप्र विधानसभा निर्वाचन में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, बीएलओ को सामान्य श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। द्वितीय श्रेणी पुरस्कार में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य शासकीय अधिकारी-कर्मचारी को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार विजेताओं को नगद पुरस्कार, सम्मान-पत्र एवं शील्ड प्रदान की जायेगी। इसी तरह श्रेष्ठ संभाग पुरस्कार में समग्र रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संभाग को श्रेष्ठ संभाग पुरस्कार दिया जायेगा। सम्बन्धित संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया जायेगा। उन्हें सम्मान-पत्र एवं शील्ड प्रदान की जायेगी।
राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शासकीय स्वीप पार्टनर पुरस्कार
निर्वाचन में उल्लेखनीय सहयोग करने वाले शासकीय विभाग, शासकीय एजेन्सी, सार्वजनिक उपक्रम को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शासकीय स्वीप पार्टनर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार विजेताओं को सम्मान-पत्र एवं शील्ड प्रदान की जायेगी।
राज्य स्तरीय श्रेष्ठ गैर-शासकीय स्वीप पार्टनर पुरस्कार
निर्वाचन में उल्लेखनीय सहयोग करने वाले गैर-शासकीय संगठन, एजेन्सी, उपक्रम, समिति को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ गैर-शासकीय स्वीप पार्टनर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। विजेताओं को पुरस्कार के रूप में सम्मान-पत्र एवं शील्ड प्रदान की जायेगी।
श्रेष्ठ मीडिया पार्टनर पुरस्कार
निर्वाचन में सहयोग करने वाली मीडिया, सोशल मीडिया एजेन्सियों को श्रेष्ठ मीडिया पार्टनर पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसमें पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं को सम्मान-पत्र एवं शील्ड प्रदान की जायेगी।
जिला स्तरीय श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधि पुरस्कार
जिला स्तरीय पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय विभागों, गैर-शासकीय संगठनों, मीडिया एजेन्सियों, सोशल मीडिया एजेन्सियों के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिये जिला स्तर पर भी श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधि पुरस्कारों का प्रतिष्ठापन किया जायेगा। इसके लिये पृथक से दिशा-निर्देश जारी किये जायेंगे।
पुरस्कार विजेताओं का चयन
पुरस्कार विजेताओं के चयन हेतु समस्त श्रेणियों में प्राप्त आवेदनों का चयन चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। इसका गठन पृथक से किया जायेगा। चयन समिति आवेदकों को अपनी उपलब्धी पर प्रस्तुतीकरण हेतु आमंत्रित कर सकेगी। समिति प्राप्त आवेदनों की जांच कर पुरस्कार हेतु पात्र आवेदकों की संक्षिप्त सूची तैयार कर अनुशंसा करेगी, जिसे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अन्तिम अनुमोदन के लिये प्रस्तुत किया जायेगा।
चयन का मापदण्ड
श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा एवं पुरस्कार विजेताओं के चयन के लिये आवेदन की केटेगरी अनुसार निम्नानुसार मापदण्ड अपनाये जा सकेंगे- जनगणना के आंकड़ों के आधार पर लिंगानुपात के विरूद्ध जेण्डर रेशो की स्थिति, जनगणना के आंकड़ों के आधार पर 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं का पंजीयन, स्पर्श पोर्टल पर दर्ज दिव्यांग एवं 80+ मतदाताओं का दिव्यांगजनों का वोटर के रूप में पंजीयन, एनआरआई, ट्रांसजेण्डर एवं अन्य छूटे हुए वर्गों के मतदाताओं का पंजीयन, चुनाव संचालन, शान्तिपूर्ण निष्पक्ष विश्वसनीय नैतिक एवं घटनारहित मतदान, सुगम एवं समावेशी मतदान, सुगम्य पोर्टल एप का सफल क्रियान्वयन, संस्थागत पार्टनरशिप एवं टीम बिल्डिंग, स्वीप रचनात्मकता, कुल वोटर टर्नआऊट प्रतिशत, पिछले विधानसभा निर्वाचन की तुलना में कुल वोटर टर्नआऊट प्रतिशत में वृद्धि, पिछले विधानसभा निर्वाचनों की तुलना में महिला वोटर टर्नआऊट प्रतिशत में वृद्धि, जेण्डर टर्नआऊट गेम में कमी, नगरीय क्षेत्रों में कुल वोटर टर्नआऊट प्रतिशत में वृद्धि, आईटी के क्षेत्र में किये गये नवाचार, निर्वाचन प्रक्रिया में किये गये अन्य नवाचार, अन्य मापदण्ड जो चयन समिति द्वारा तय किये जायेंगे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होंगे पुरस्कार वितरण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अन्तिम रूप से चयन किये गये पुरस्कार विजेताओं को राज्य स्तरीय श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधि पुरस्कार 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 को होने वाले समारोह में प्रदाय किया जायेगा।