संभागायुक्त ने कलेक्टर के साथ प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
निर्वाचन के कार्य में 1 छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी समस्या बन सकती है
मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करने वाले सेवक पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें
उज्जैन । संभागायुक्त श्री एमबी ओझा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह के साथ देवास रोड स्थित विक्रम विश्वविद्यालय परिसर के वाग्देवी भवन के समीप भवनों में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल क्रमांक-1, 2, 3 प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के दिन की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। संभागायुक्त श्री ओझा ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि निर्वाचन के कार्य में छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी समस्या का कारण बन सकती है, इसलिये मतदान की प्रक्रिया को पूरी सावधानी के साथ पूर्ण जाये। प्रशिक्षणार्थी पूरी तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें और जिस किसी भी प्रशिक्षणार्थी को प्रक्रिया समझ में न आती हो, तो वह एक नहीं चार बार पूछे और समझे।
संभागायुक्त ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिये कि मतदान के दिन की जाने वाली सम्पूर्ण प्रक्रिया का ज्ञान लिया जाये। ईवीएम एवं वीवीपेट के बारे में अधिक से अधिक उसकी प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास किया जाये, ताकि मतदान के दिन कार्य आसान रहे। पीठासीन अधिकारी एवं मतगणनाकर्मी ईवीएम एवं वीवीपेट तैयार करने एवं उनके प्रचालन तथा मतदान एवं मतगणना के बाद मोहरबन्द करने के लिये समुचित गहन एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण गंभीरता के साथ लें। संभागायुक्त ने मॉकपोल के बारे में भी प्रशिक्षणार्थियों से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण में दी जाने वाली सम्पूर्ण जानकारी को अच्छे से समझें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से मशीनों एवं उसकी प्रक्रिया के संचालन तथा मॉकपोल किस प्रकार से और कब किया जाये, इसके बारे में पूछा। कमजोर प्रशिक्षणार्थियों को निर्देश दिये गये कि वे प्रक्रिया को समझने के लिये प्रशिक्षण के उपरान्त अपना समय देकर प्रशिक्षकों से जानकारी प्राप्त करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि मतदान शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो, यह सुनिश्चित किया जाये। मतदान की प्रक्रिया में लगे समस्त सेवक आपसी समन्वय एवं विनम्रता से मतदान पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि पीठासीन अधिकारी प्रशिक्षण को गंभीरता से लें।
निरीक्षण के बाद संभागायुक्त श्री एमबी ओझा एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया और की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। इस सुविधा केन्द्र पर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतपत्र डालने की कार्यवाही की जानकारी ली और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उसके पश्चात संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने देवास रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में मशीनों की कमीशनिंग का कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कमीशनिंग और वीवीपेट में बैलेट पेपर आदि तैयार करने के कार्य का अवलोकन किया। यह कार्य भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया के इंजीनियर्स एवं निर्वाचन से जुड़े अमले के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा सहित अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर आदि उपस्थित थे।