वैकुंठ चतुर्दशी पर सर्वेश्वर महादेव को लगाया अन्नकूट
उज्जैन। श्री कृष्णा, बलराम, सुदामा विद्यास्थली महर्षि सांदीपनी आश्रम स्थित महर्षि संदीपनी के आराध्य देव श्री सर्वेश्वर महादेव (गोमती कुण्ड) पर वैकुण्ठ चतुर्दशी के उपलक्ष्य में भगवान श्री सर्वेश्वर का भांग से श्रृंगार कर अन्नकूट नैवैद्य लगाया गया। पुजारी पं. राहुल व्यास के अनुसार अन्नकूट पश्चात महाआरती हुई तथा प्रसादी का वितरण किया गया।