top header advertisement
Home - उज्जैन << रातभर रोता रहा डॉक्टर, बोला- मेरा तो सबकुछ खत्म हो गया

रातभर रोता रहा डॉक्टर, बोला- मेरा तो सबकुछ खत्म हो गया


Ujjain @ आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक इंचार्ज के खिलाफ छात्राओं ने छेड़छाड़ की शिकायत की है। पहले दिन छात्राओं ने यौन-उत्पीडऩ की बात कही, लेकिन पुलिस के पास शिकायत छेड़छाड़ की पहुंचीं। हालांकि छात्राएं अपने साथ अश्लील बातें करने और फिजिकली छेड़छाड़ की बातें करने के आरोप पर अडिग हैं। इधर गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर रूपम जैन ने माधवनगर थाना में जीवन की पहली हवालाती रात काटी। रातभर वह रोता रहा। पूछताछ में बस इतना ही कहता रहा, मैं फ्रेंक हो गया था, मुझे क्या पता था कि ये मुझे यहां ले आएगा।

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी डॉ. रूपम जैन को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन रात उसे माधवनगर थाना के लॉकअप में गुजारनी पड़ी। देर रात तक इस आरोपी डॉक्टर के लिए पुलिस अधिकारियों के पास कुछ फोन कॉल भी पहुंचे और इसे लॉकअप से अलग हटकर बिठाए जाने की रिक्वेस्ट आती रही।

इधर आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के ब्लड इंचार्ज आरोपी डॉक्टर रूपम जैन का ब्लड मच्छरों ने खूब चूसा। वह लॉकअप से पुलिसकर्मियों को आरोप लगाता रहा कि साहब मुझे बाहर बैठा दो, मैं कहीं भागूंगा नहीं। सुबह लॉकअप से उसे नित्यक्रिया के लिए जब बाहर निकाला गया तो खूब रोया। उसकी सूजी हुई आंखें बता रही थीं कि उसने रात सो कर नहीं रोकर गुजारी।

Leave a reply