top header advertisement
Home - उज्जैन << आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉक्‍टर पर छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डॉक्‍टर पर छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप



उज्जैन . आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक इंचार्ज के खिलाफ बुधवार को महिला थाना पुलिस ने छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने कॉलेज में दबिश देकर आरोपी डॉ. रूपम जैन को गिरफ्तार भी कर लिया है। छात्राओं ने ब्लड बैंक इंचार्ज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बुधवार को एसपी सचिन अतुलकर से मिलकर उन्हें घटना की जानकारी देते हुए डॉक्टर जैन की ऑडियो क्लिपिंग और वॉट्सएस  चैटिंग के मैसेज भी उपलब्ध करवाएं।  

 मेडिकल कॉलेज की पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स डिपार्टमेंट आॅफ पैथालॉजी की छात्राओं की चार छात्राएं बुधवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर पहुंची थी और एसपी से शिकायत कर उन्हें बताया था डॉ. जैन पीजी की 14 छात्राओं को बुरी नीयत से छूते हैं और फेल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं। हेड आॅफ डिपार्टमेंट और कॉलेज के डायरेक्टर को भी शिकायत की, लेकिन डायरेक्टर ने शिकायत नहीं ली और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। इसी कारण छात्राओं को यह कदम उठाने पर विवश होना पड़ा। एएसपी क्राइम ब्रांच प्रमोद सोनकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।

एसपी बोले- धारा बढ़ेगी, प्रबंधन से भी होगी पूछताछ : एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि छात्राओं से कॉलेज के ही ब्लड बैंक इंचार्ज द्वारा छेड़छाड़ किए जाना मामला गंभीर है। आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धारा में केस दर्ज गिरफ्तार किया है। आईटी एक्ट समेत अन्य धारा जांच में बढ़ेगी। छात्राओं की शिकायत को अनदेखा करने वाले कॉलेज प्रबंधन से भी पूछताछ  होगी। लिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी षडयंत्र की धारा में केस दर्ज होगा। 

Leave a reply