अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अन्नकूट में हुई भजन प्रतियोगिता
उज्जैन। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का अन्नकूट महोत्सव निजातपुरा स्थित कृष्णकुंज में राधा कृष्ण को छप्पन भोग लगाकर मनाया गया।
अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ज्योति चंडालिया ने बताया कि महोत्सव में भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर शीला व्यास, द्वितीय कविता शर्मा तथा तृतीय अर्चना खंडेलवाल रही। इस अवसर पर ज्योति चंडालिया, चंचल पटवा, उर्मिला भंडारी, प्रीति जैन, अनीता रावत, हंसा खंडेलवाल, पुष्पा गुप्ता, नैना गांधी, भावना खंडेलवाल, गीता खंडेलवाल, गायत्री फरक्या आदि मौजूद रहीं।