लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव में हर एक को देनी होगी आहूति, 100 प्रतिशत मतदान करने के लिए दिलाया संकल्प
उज्जैन। लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव विधानसभा चुनाव में हर एक को अपनी ओर से आहूति देनी होगी तभी हम उस लोकतंत्र का निर्माण कर सकेंगे जो हम चाहते हैं।
उक्त बात शिप्रा स्लिमिंग महिला विंग अध्यक्ष नंदनी जोशी जोशी ने मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु आयोजित मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कही। इस अवसर पर विंग की समस्त सदस्याओं को संकल्प दिलाया गया कि 28 नवंबर को वे स्वयं तो मतदान करेंगी साथ ही अपने परिवार और समाज को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी। नंदनी जोशी ने सभी को 100 प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अंजु सुराणा, साधना उपाध्याय, उषा त्रिपाठी, दिव्या गोयल, अनिता जोशी, सीमा उपाध्याय, आशा सेठिया, स्नेहलता चौधरी, मीनाक्षी शर्मा, दिव्या गोयल, राजकुमारी जैन, इंदु गोयल, वेदिका जोशी, रिया जोशी, जयश्री दास, श्रद्धा शर्मा, संगीता अग्रवाल उपस्थित थीं।