दर्शनार्थी द्वारा मन्दिर गार्ड के साथ मारपीट प्रकरण में एफआईआर दर्ज
उज्जैन । गत दिवस श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन करने आये इन्दौर निवासी तेजू एवं तेजन दीक्षित द्वारा मन्दिर में निर्धारित प्रवेश द्वार से न जाते हुए अन्य प्रवेश गेट से अन्दर जाने के लिये गार्ड से जद्दोजहद कर मारपीट एवं गाली-गलौच की गई।
इस घटना की रिपोर्ट महाकाल थाने में मन्दिर के सिक्योरिटी गार्ड श्री मूलचन्द पिता हरिसिंह मोरी ने कर बताया है कि महाकाल मन्दिर के गेट क्रमांक-5 पर ड्यूटी कर रहा था कि इन्दौर के दर्शनार्थी तनु पिता विजय दीक्षित व तेजन दीक्षित आये और जबर्दस्ती गेट नम्बर-5 से जबर्दस्ती घुसने लगे। मेरे द्वारा दर्शनार्थियों से कहा कि यहां से पंडे-पुजारी व प्रोटोकॉल वाले या रसीद लेकर दर्शनार्थी प्रवेश करते हैं। गार्ड ने दर्शनार्थियों से रसीद का पूछा तो उन्होंने कहा कि रसीद नहीं कटायेंगे, ऐसे ही अन्दर जायेंगे। इस दौरान दर्शनार्थियों ने गार्ड से अभद्रता कर गाली-गलौच की गई और मारपीट करने लगे। मौके पर सैनिक विजेन्द्रसिंह ने बीच-बचाव किया और इस घटना की उन्हें जानकारी है। दर्शनार्थियों के द्वारा मारपीट करने से मुझे गर्दन में चोंट भी आई है और वह मारपीट करने एवं जान से मारने की धौंस देकर मन्दिर से चले गये। महाकाल थाने के द्वारा उक्त दर्शनार्थियों के विरूद्ध भादंसं की धारा 323, 294, 506 एवं 34 में प्रकरण दर्ज किये जाकर कार्यवाही जारी है।