top header advertisement
Home - उज्जैन << इस बार गत चुनाव से 1 लाख 54 हजार से 767 अधिक मतदाता, 28 नवम्बर को जिले में 14 लाख 26 हजार 230 मतदाता

इस बार गत चुनाव से 1 लाख 54 हजार से 767 अधिक मतदाता, 28 नवम्बर को जिले में 14 लाख 26 हजार 230 मतदाता


अपने उम्मीदवार के चयन के लिये मतदान कर सकेंगे

    उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन-2018 में उज्जैन जिले में 1777 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन केन्द्रों पर 28 नवम्बर को 1426230 मतदाता अपने उम्मीदवार के चयन के लिये मतदान कर सकेंगे। गत आम चुनाव-2013 में जिले में 1271463 मतदाता थे। इस बार 2018 के आम चुनाव में जिले में कुल 1426230 मतदाता हैं। इस प्रकार इस बार आम चुनाव-2018 में 154767 मतदाता अधिक हैं। मतदान 28 नवम्बर को प्रात: 8 बजे से शुरू होगा और शाम 5 बजे समाप्त होगा। उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित किये गये मतदान केन्द्रों पर मतदान दल मतदान के 1 दिन पूर्व 27 नवम्बर को रवाना होंगे। मतदान दल सातों विधानसभा क्षेत्र के इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर से रवाना होंगे। मतदान दलों को विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री 27 नवम्बर कर रवाना किया जायेगा।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में कुल मतदाता 1436230 हैं। इनमें से 728575 पुरूष मतदाता एवं 697581 महिला मतदाता और 74 अन्य मतदाता हैं। इस बार सर्वाधिक 25.322 प्रतिशत मतदाता 20 से 29 वर्ष की आयुवर्ग के हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं की संख्या जिले में 361148 है। जिले में कुल 182 सेक्टर एवं 14 रिजर्व सेक्टर इस प्रकार कुल 196 सेक्टर बनाये गये हैं। जिले में 1777 मतदान केन्द्रों में से सर्वाधिक ग्रामीण क्षेत्र में 1078 और शहरी क्षेत्र में 699 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 212 नागदा-खाचरौद में 258 मतदान केन्द्र एवं 27 सेक्टर बनाये गये हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 253 मतदान केन्द्र एवं 26 सेक्टर बनाये हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 224 मतदान केन्द्र एवं 21 सेक्टर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 272 मतदान केन्द्र एवं 23 सेक्टर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 258 मतदान केन्द्र एवं 2 सहायक मतदान केन्द्र तथा 28 सेक्टर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 287 मतदान केन्द्र एवं 2 सहायक मतदान केन्द्र तथा 32 सेक्टर, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 221 मतदान केन्द्र एवं 25 सेक्टर बनाये गये हैं।

    विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा खाचरौद में कुल 204593 मतदाता हैं। इनमें से पुरूष 104666 एवं 99911 महिला व 16 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में कुल 193717 मतदाता हैं। इनमें पुरूष 99777 एवं महिला 93926 व 14 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में कुल 174128 मतदाता हैं। इनमें 88819 पुरूष एवं 85305 महिला व 4 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में कुल 204613 मतदाता हैं। इनमें 105006 पुरूष एवं 99602 महिला व 5 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में कुल 217872 मतदाता हैं। इनमें 110608 पुरूष एवं 107252 महिला व 12 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में कुल मतदाता 243585 मतदाता हैं। इनमें 123593 पुरूष एवं 119974 महिला व 18 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में कुल 187722 मतदाता हैं। इनमें 96106 पुरूष एवं 91611 महिला व 5 अन्य मतदाता हैं।

    उज्जैन जिले में 360 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। अतिसंवेदनशील क्षेत्र 7 हैं। इनमें 26 मतदान केन्द्र शामिल हैं। जिले में 178 वेब कास्टिंग हैं और 175 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।

    जिले में 356900 परिवारों को मतदाता पर्ची एवं वोटर गाइड का वितरण किया जा रहा है। मतदाताओं को मतदाता पर्ची प्रदाय कर पावती ली जा रही है। मतदाता पर्चियों के वितरण की प्राप्ति हेतु मतदाता पर्ची वितरण रजिस्टर मतदान केन्द्रवार प्रदाय किये गये हैं, जिन पर बीएलओ के द्वारा सम्बन्धित मतदाता एवं परिवार के सदस्यों को ही वोटर पर्ची प्रदाय कर उनके हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-212 नागदा-खाचरौद में 51200 परिवारों में 204593 मतदाता पर्चियों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-213 महिदपुर में 48500 परिवारों में 193717 मतदाता पर्चियों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में 43600 परिवारों में 174128 मतदाता पर्चियों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-215 घट्टिया में 51200 परिवारों में 204613 मतदाता पर्चियों, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-216 उज्जैन उत्तर में 54500 परिवारों में 217872 मतदाता पर्चियों,, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन दक्षिण में 60900 परिवारों में 243585 मतदाता पर्चियों एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-218 बड़नगर में 47000 परिवारों में 187722 मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा रहा है। इन परिवारों में वोटर गाइड का वितरण भी मतदाता पर्चियों के साथ किया जा रहा है।

 

Leave a reply