मानव श्रृंखला से विशाल ‘‘मतदान मोहर चिन्ह’’ बनाकर दिया मतदान करने का संदेश
उज्जैन। प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का संदेश देने के उद्ेश्य से भारतीय महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला के माध्यम से एक विशाल ‘‘मतदान मोहर चिन्ह’’ बनाया गया। संगीत की धुन बजना आरंभ हुई और देखते ही देखते छात्राओं के दल अलग-अलग दिशाओं से आकर एक जगह पर कुछ इस प्रकार से एक दुसरे का हाथ पकड़कर खड़े हो गये कि मानव श्रंखला के रूप में एक विशाल मतदान मोहर चिन्ह बन गया। मुख्य अतिथि रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. प्रशांत पुराणिक ने कहा कि मतदान के लिए जागरूक करना लोकतंत्र की मजबुती के लिए बहुत आवश्यक है। आज छात्राओं ने इस विशाल मानव श्रंखला के माध्यम से मतदान करने के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक सराहनीय काम किया है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय पुरातत्व विभाग के निदेशक डाॅ. रमन सोलंकी ने कहा कि मतदान करने की दिशा में निश्चित रूप से जागरूकता आई है किन्तु इस तरह के आयोजन से अभी और जागरूकता लाई जा सकती है। समारोह को जिला संगठक डाॅ. प्रदीप लाखरे ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन एकेडमिक डायरेक्टर डाॅ. गिरीश पण्ड्या ने दिया।
अतिथि स्वागत प्राचार्य डाॅ. नीलम महाडिक ने किया। संचालन प्रो. दृष्टि चावड़ा ने किया तथा आभार डाॅ. रेहाना शेख ने माना।