श्री चिड़ार समाज के अन्नकूट महोत्सव में लगा छप्पन भोग
समाज के बुजुर्ग, वरिष्ठों के साथ प्रतिभावान बच्चों का हुआ सम्मान-सावन भादवा माता की हुई महाआरती
उज्जैन। उज्जैनी श्री चिड़ार समाज विकास समिति द्वारा अन्नकूट एवं छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बुजुर्गों, वरिष्ठों के साथ प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। सावन भादवा माता मंदिर में महाआरती हुई तथा समाजजनों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
समिति के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गोईया के अनुसार श्री चिड़ार समाज अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया की अध्यक्षता में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उज्जैन श्री चिड़ार समाज विकास समिति के तत्वावधान में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन चामुंडा माता चौराहा स्थित सावन-भादवा माता मंदिर में किया गया। महोत्सव में बुजुर्ग, वरिष्ठ समाजजनों एवं प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। महोत्सव को समाज अध्यक्ष भगवानदास ब्रामनिया, संरक्षक रामेश्वर गोईया, हरिनारायण हनुमन्तैया, सचिव शिवनारायण धंधेरे, पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण आठिया ने संबोधित किया। संचालन अंकित गोईया ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष रामकिशन भरतरिया ने माना। शाम 6 बजे माता को छप्पन भोग अर्पित किये गए तथा शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। तत्पश्चात 7.30 से 10 बजे तक समाजजनों हेतु महाप्रसादी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मूलचंद सोनी, संतोष ब्रामनिया, रमेश काका, मोहन चंदेल, दीपक धंधेरे, दीपक गेहलोत, कमलेश धंधेरे, सचिन मगरे, अजय आठिया, संदीप हनुमन्तैया, शंकरलाल, देवीसिंह गोईया, देवीसिंह पंवार, प्रेमनारायण बरहा, पंकज आठिया, बंटी भैया, मनीष गेहलोत सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।
इन वरिष्ठों का हुआ सम्मान
श्री चिड़ार समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रामदयाल गोईया, बारेलाल चिड़ार, आरडी चंदेल, भागचंद कुमेरिया, किशनलाल पाटपाला, जवाहरलाल धंधेरे, हरदास पटवा, बालकिशन मगरे, गणपतलाल चिड़ार, लालजी ब्रामनिया, दयाराम गेहलोद, पंचमलाल भदौरिया, कोमलप्रसाद का सम्मान किया गया।