भाटी राजपूत समाज के अन्नकूट महोत्सव में हुआ वरिष्ठों का सम्मान
उज्जैन। भाटी राजपूत समाज द्वारा लक्कड़गंज स्थित भाटी राजपूत समाज धर्मशाला स्थित श्री सत्यनारायण भगवान मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
महोत्सव में श्री सत्यनारायण भगवान का अभिषेक किया गया तथा शाम को श्रीजी की महाआरती कर छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ओमप्रकाश परिहार, राजेश ठाकुर, दिनेश ठाकुर, मनीष बोल्डिया, राजेन्द्र ठाकुर, छतरसिंह, अशोक भाटिया, ओमप्रकाश बोल्डिया ने समाज के वरिष्ठ लक्ष्मीनारायण भाटिया, गणेशीलाल मोदी, शंकरलाल परिहार, कमलसिंह दियोधरा, गणपतसिंह ठाकुर, कमलसिंह बोरलिया, जीएलवर्मा, रामचंद्र ठाकुर, रामू दादा, मोहनसिंह काटिया, विजयसिंह राणा, नृसिंह दियोधरा, बाबूलाल चौधरी, चांदनारायण परिहार, तेजसिंह परिहार का सम्मान किया।