समाजसेवी अशोक शर्मा का निधन
उज्जैन। भारत विकास परिषद महाकाल के अध्यक्ष एवं समाजसेवी अशोक शर्मा का सोमवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास विष्णुपुरा तीन बत्ती चौराहा आईसीआईसी बैंक के पास से निकलेगी। उनके पिता सुरेश शर्मा व भाई अरूण, अनिल शर्मा है। दीपक राजवानी के अनुसार अशोक शर्मा स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सदस्य के साथ ही मालवा प्रांत के प्रमुख तथा बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक भी थे।