नागर समाज ने श्री हाटकेश को लगाया 56 भोग
उज्जैन। नागर ब्राह्मण हाटकेश्वर मंदिर न्यास के तत्वावधान एवं अन्नकूट महोत्सव समिति के सहयोग से सप्तम अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।
श्री हाटकेश्वरधाम मित्र मंडली सदस्य एवं महिला कार्यकर्ताओं ने इष्टदेव का मंदिर परिसर रांगोली एवं फूलों से सुसज्जित कर प्रातः भगवान श्री हाटकेश का पूजन अर्चन किया। श्री हाटकेश्वर धाम पर मौन साधक समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा (दैनिक चैतन्य लोक इंदौर) की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर शिक्षाविद् रामकृष्ण मेहता इंदौर, म.प्र. नागर परिषद अध्यक्ष हेमंत त्रिवेदी, पत्रकार प्रबल शर्मा इंदौर, श्री हाटकेश्वरधाम अध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता ने किया। स्वस्ति वाचन पं. सतीश नागर एवं पं. सुनील नागर ने किया। सरस्वती वंदना श्रीमती प्रज्ञानागर एवं श्वेता व्यास द्वारा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के संयोजक कन्हैयालाल मेहता ने सभी का स्वागत किया। स्वागत भाषण सहसचिव दीपक शर्मा ने दिया। विगत अन्नकूट के आय व्यय की जानकारी म.प्र. महिला परिषद सचिव कविता मेहता ने दी। न्यास की भावी योजना एवं गतिविधियों की जानकारी सचिव संतोष जोशी ने दी। अन्नकूट महोत्सव में सक्रिय कार्यकर्ता ललित नागर, मनोज नागर, रीना नागर, सीमा नागर का न्यास द्वारा दुपट्टे से सम्मान भी किया गया। प्रतिवर्ष 56 भोग अर्पण करने वाले समाजसेवी मधुलिका विकास रावल ने श्री हाटकेश्वरधाम के कर्मचारियों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। अतिथि उद्बोधन के पश्चात समाज की दिवंगत आत्माओं एवं वीर जवान जो शहीद हुए उन्हें 2 मिनिट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की गई। आभार संजय जोशी ने माना। महाआरती पश्चात समाजजनों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। संचालन गोविंद नागर ने किया।