झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की 190वीं जयंती पर दी वीरों को श्रध्दांजलि
उज्जैन। सरसय्यद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा 1857 क्रांति की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई और देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरों को सोमवार को शहीद पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर एवं झांसी की रानी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी वीरों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई।
सचिव पंकज जायसवाल एवं सहसचिव रईस अहमद के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा समाजसेवी परमिंदर साहनी ने कहाकि 1857 की क्रांति में हजारों वीरों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। देश की आजादी की लड़ाई में माता एवं बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, बेगम हजरत महल, जलकारीबाई, उषा देवी आदि सहित हजारों मां बहनों ने अपने प्राणों की आहूति दी। आपने कहा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को देश भूला नहीं पाएगा। इस अवसर पर रचना शर्मा, अनुष्ठा सिंह, अंजली राठौर, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, शिक्षाविद गुलरेज गौरी, हाजी फहीम सिकंदर, मंसूर खान, सादिक मंसूरी, असलम खान, समीर खान, शरीफ खान, चेतन ठक्कर, धर्मेन्द्र राठौर, संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल उस्मानी आदि ने शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की। यह जानकारी संयोजक राजेश अग्रवाल ने दी।