जो कभी ओंकारेश्वर नहीं गया उसे द्वारका घूमा लाए शिवराज, घट्टिया विधानसभा में शिवराज के काम बौरासी की जीत का सहारा
उज्जैन। शिवराजसिंह चौहान द्वारा 14 सालों तक मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों तथा पिछड़े क्षेत्रों में किये गये काम घट्टिया विधानसभा में अजीत बौरासी का सहारा बने हुए हैं। यहां लोग प्रत्याशी के साथ ही शिवराज के कामों को देख रहे हैं, उनका कहना है 25 सालों से कांग्रेस एक ही व्यक्ति को चुनाव लड़ा रही है, जबकि भाजपा ने नया युवा चेहरा दिया है वहीं 14 सालों में शिवराज सरकार ने सड़क, 24 घंटे बिजली पानी, किसानों को राहत दी है, ऐसी सरकार नहीं आएगी तो किसान रोएगा।
घट्टिया विधानसभा के पानबिहार निवासी रामलाल प्रजापत ने कहा भाजपा के राज में मकान बने, कुए बने, सड़कें बनी, 100 डायल प्रारंभ हुई। शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिला है, लकड़ी के धूएं से मुक्ति मिली और गैस चूल्हे मिले। पिछली दो बार विधायक रहे चुके हैं कांग्रेस के रामलाल मालवीय लेकिन पहले भी कुछ नहीं किया। भंवरसिंह पटेल ने कहा भाजपा ने लाभ दिया, बिल माफ किया, कर्जा माफ किया, भाजपा के अजीत बौरासी जीतेंगे, बच्चों से बूढ़े तक शिवराज को पसंद करते हैं। दशरथ पटेल खलाना ने बताया कि निरंतर विकास हुआ भाजपा के राज में लहसून में भावांतर, प्याज में भावांतर, किसानों की स्थिति वर्तमान में अच्छी है। जितेन्द्र तंवर निवास ग्राम खलाना 24 घंटे लाईट है, सड़कें बन गई गांव तक। विगत 25 वर्षों से कांग्रेस के पास एक ही प्रत्याशी है। लाड़ली लक्ष्मी योजना, जननी एक्सप्रेस, किसान को 200 रूपये में बिजली, ब्याज कम कर दिया, सोसायटी में जीरो प्रतिशत ब्याज कर दिया। इससे अच्छी सरकार नहीं मिलेगी। हर गांव क्षेत्र में सड़क बन गई 14 साल में इतना विकास कर दिया। इससे अच्छा नेता न मिला है और न मिल पाए इतनी अच्छी सरकार को खो दिया तो किसान रोएगा। अंतरसिंह पटेल दुदर्शी ने कहा जन्म से लेकर मृत्यु तक की व्यवस्थाएं भाजपा सरकार ने कर दी है, शिवराज ने जो दिया वह किसी सरकार ने नहीं दिया। जनता शिवराज को चाहती है उम्मीदवार कोई विषय नहीं है जो लोग ओंकारेश्वर नहीं गए उन्हें द्वारका घूमा लाई सरकार। जहां खड़े हैं वहां रोड़ नहीं था पहले। भाजपा ने एक नंबर काम किया उसे कोई हरा नहीं सकता।