निर्वाचन के दौरान की जा रही कार्यवाहियों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रेक्षकों को उपलब्ध कराई जायेगी
कलेक्टर ने प्रेक्षकों की उपस्थिति में नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने प्रेक्षकों की उपस्थिति में सोमवार की शाम को बृहस्पति भवन में नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान की जा रही कार्यवाहियों की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रेक्षकों को उपलब्ध कराई जाये। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केन्द्रीय प्रेक्षकों के साथ 23 नवम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग 2 चरणों में ली जायेगी। प्रथम चरण पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, सागर तथा जबलपुर संभाग एवं द्वितीय चरण में वीसी शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के केन्द्रीय प्रेक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ली जायेगी। वीसी में जिले के समस्त केन्द्रीय प्रेक्षक (सामान्य, पुलिस एवं व्यय), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित होंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने प्रेक्षकों को बिन्दुवार निर्वाचन से सम्बन्धित सम्पूर्ण की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी से अवगत कराया। कलेक्टर ने बैठक में प्रेक्षकों को विधानसभावार मतदाताओं की जानकारी, मतदान केन्द्र एवं सेक्टर, मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, वल्नरेबल, वेब कास्टिंग, सीसीटीवी, पोस्टल बैलेट, ईवीएम, वीवीपेट, वाहनों की उपलब्धता, एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं एमसीएमसी (पेड न्यूज), सहायक व्यय प्रेक्षक, पुलिस एवं आबकारी, आईटी, परिवहन, बैंक, आय कर आदि के द्वारा की जा रही मॉनीटरिंग एवं कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रेक्षकों को स्वीप प्लान, कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर नि:शक्तजन, वृद्धजन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बैठक में सामग्री प्राप्ति वितरण प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन टीम का प्रशिक्षण, स्टेंडिंग कमेटी/राजनैतिक दलों की बैठक, ईवीएम वीवीपेट सीलिंग एवं कमीशनिंग का प्रशिक्षण तथा रेण्डमाईजेशन, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण, माइक्रो ऑब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेशन, मतदान केन्द्रवार ईवीएम वीवीपेट का रेण्डमाईजेशन आदि की जानकारी से अवगत कराया।
बैठक में समस्त प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, अपर कलेक्टर श्री दीपक आर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरपी वर्मा सहित समस्त नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।