'आओ चलें मतदान करें' थीम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
संभागायुक्त मतदान हेतु एसएमएस के माध्यम से करेंगे अपील
उज्जैन । स्वीप प्लान के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन-2018 के मद्देनजर 19 नवम्बर से मतदान दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। संभागायुक्त श्री एमबी ओझा द्वारा एसएमएस के माध्यम से मतदाताओं से मतदान की अपील की जायेगी। संभाग के समस्त जिलों में सर्वसम्बन्धितों को नियमित रूप से एसएमएस के माध्यम से 28 नवम्बर तक अनिवार्यत: निष्पक्ष मतदान के सन्देश और अपील भेजी जायेगी। इस हेतु जनसम्पर्क विभाग की भी विशेष भूमिका रहेगी।
एसएमएस के माध्यम से आमजन में "अपना मत देने के लिये किसी के दबाव और लालच में न आयें, न ही किसी से डर कर वोट दें। अपना वोट अपने विवेक से दें। क्या वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो निर्वाचन कार्यालय जायें। फॉर्म नम्बर 6 भरें और आज ही नाम दर्ज करायें। आपका वोट आपकी ताकत है। इसका सही इस्तेमाल करें। सही उम्मीदवार चुनें। मतदाता पहचान-पत्र जरूर बनवायें। यह आपकी जागरूकता का प्रमाण-पत्र भी है। वोट डालने जरूर जायें। अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभायें। वोट डालना सिर्फ आपका अधिकार ही नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। निर्वाचन में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण रूप से निष्पक्ष रहकर मतदान करायें" आदि प्रेरक सन्देश के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता लाई जायेगी।