चुनाव प्रचार के दौरान लगने वाली सामग्रियों की बाजार दर निर्धारित
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की बाजार दर निर्धारण हेतु गठित की गई समिति से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्रचार सामग्रियों की बाजार दर निर्धारित कर दी है।
इसके तहत ड्रोन कैमरा की 1 प्रोग्राम (औसत समय 3 से 4 घंटे) के लिये 3500 रूपये, वीडियो कैमरा (कैमरामेन सहित) प्रतिदिन नॉर्मल 1500 रूपये व एचडी 2000 रूपये, फोटो कैमरा (कैमरामेन सहित) प्रतिदिन 1000 रूपये, लोहे का मंच (सीढ़ी सहित) 4 गुणा 8 का किराया प्रतिदिन 100 रूपये, 4 गुणा 6 का किराया प्रतिदिन 50 रूपये, साफा-पगड़ी प्रतिनग 20 रूपये, स्टील लोटा प्रतिदिन 10 रूपये, स्टील टब (बर्तन रखने हेतु) प्रतिदिन 40 रूपये, पानी की टंकी (स्टील की) प्रतिदिन 35 रूपये, चाय की केतली (स्टील) प्रतिदिन 10 रूपये, आईस्क्रीम (कप में) प्रतिनग 10 रूपये, कोन में प्रतिनग 15 रूपये, कप में (लोकल) प्रतिनग 5 रूपये, छतरी (राजनैतिक पार्टी के कलर में) प्रतिनग 100 रूपये, मुखौटा सामान्य प्रतिनग 3.5 रूपये, मुखौटा 3डी प्रतिनग 3.5 रूपये, मंगल कलश गार्डन उज्जैन प्रतिदिन 1 कार्यक्रम का 3100 रूपये, स्वरूचि भोज सामान्य (पूड़ी, सब्जी-3 प्रकार की, दाल, चावल, खिचड़ी, गुलाब जामुन, मिठाई 2 तरह की, पपड़ी) प्रतिप्लेट 100 रूपये और 2 मिठाई, 2 सब्जी, 1 नमकीन, दाल-चावल तथा पूड़ी प्रतिप्लेट 90 रूपये, टीनशेड हॉल साइज 50 गुणा 80 वर्गफीट का किराया प्रतिदिन 1200 रूपये+750 रूपये साफ-सफाई तथा 100 गुणा 100 का किराया प्रतिदिन 2300 रूपये+750 रूपये साफ-सफाई सहित निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार बांस के डंडे लम्बाई 10 फीट प्रतिनग 15 रूपये, 15 फीट प्रतिनग 25 रूपये और 20 फीट प्रतिनग 35 रूपये, आईशर एवं समकक्ष वाहन डीजल सहित प्रतिदिन 2200 रूपये, पगड़ी तिरंगा प्रतिनग 50 रूपये (वेलवेट) तथा प्रतिनग 30 रूपये (सिम्पल), गुलाब फूल कली प्रतिनग 8 रूपये, पानी के पाऊच की कट्टी (70 नग) 40 रूपये, पजेरो/फॉर्चूनर, ऑडी प्रतिदिन 250 किमी की दर 20 रूपये प्रति किमी, महिन्द्रा एसयूवी एवं समकक्ष वाहन प्रतिदिन 250 किमी की दर 14 रूपये प्रति किमी, बोलेरो एवं समकक्ष वाहन प्रतिदिन 250 किमी की दर 11 रूपये प्रति किमी, जीप एवं समकक्ष वाहन प्रतिदिन 250 किमी की दर 10 रूपये प्रति किमी, अल्टो कार एवं समकक्ष कार प्रतिदिन 250 किमी की दर 8 रूपये प्रति किमी निर्धारित की गई है।
राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान निजी वाहन बोलेरो, टोयोटा हेतु पीओएल एवं वाहन चालक सहित प्रतिदिन 400 रूपये प्रति ड्रायवर, फ्रूटी पैकेट प्रतिनग 8 रूपये, नाश्ता पेड़ा प्रतिनग 5 रूपये, बलून (विज्ञापन हेतु) 8 फीट बिना लाइट का प्रतिनग 15 हजार रूपये (नगर निगम का किराया अतिरिक्त), बलून (विज्ञापन हेतु) 8 फीट लाइट सहित का प्रतिनग 16 हजार रूपये (नगर निगम का किराया अतिरिक्त), बलून (विज्ञापन हेतु) 10 फीट बिना लाइट का प्रतिनग 20 हजार रूपये (नगर निगम का किराया अतिरिक्त), बलून (विज्ञापन हेतु) 10 फीट लाइट सहित का प्रतिनग 21 हजार रूपये (नगर निगम का किराया अतिरिक्त), फ्लेक्स फ्रेम प्रति वर्गफीट 7 रूपये, चिलम (विदाऊट माइक) प्रतिदिन किराया 500 रूपये, स्पीकर बॉक्स (विदाऊट माइक) प्रतिदिन किराया 700 रूपये, सूत की माला प्रतिनग 10 रूपये, झंडा सूती/साटन कपड़ा 4 गुणा 6 प्रतिनग 60 रूपये और शॉल सामान्य कपड़ा प्रतिनग 80 रूपये निर्धारित किये गये हैं।
आतिशबाजी की सूची
राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग की जाने वाली आतिशबाजी की दर भी निर्धारित कर दी गई है। इसके तहत फूलझड़ी 15 सेमी प्लेन 10 नग प्रति पैकेट 15 रूपये, फूलझड़ी 30 सेमी प्लेन 5 नग प्रति पैकेट 15 रूपये, फूलझड़ी 15 सेमी स्पार्कल 10 नग प्रति पैकेट 18 रूपये, फूलझड़ी 30 सेमी स्पार्कल 5 नग प्रति पैकेट 18 रूपये, अनार 1 पैकेट 10 यूनिट 160 रूपये/180 रूपये लोकल, 220 रूपये अनिल, चकरी 1 पैकेट 10 यूनिट 60 रूपये लोकल, 80 रूपये अनिल, लड़ 100 वाला प्रति पैकेट 22 रूपये, लड़ 200 वाला प्रति पैकेट 44 रूपये, लड़ 300 वाला प्रति पैकेट 65 रूपये, 600 वाला प्रति पैकेट 125 रूपये, 1 हजार वाला प्रति पैकेट 160/180/200 रूपये लोकल और 400 रूपये अनिल, 2 हजार वाला प्रति पैकेट 320/260/400 रूपये लोकल और 800 रूपये अनिल, 5 हजार वाला प्रति पैकेट 800/900/1000 रूपये लोकल और 1900 रूपये अनिल, 10 हजार वाला प्रति पैकेट 1800 रूपये लोकल और 3000 रूपये अनिल, सुतली बम 1 पैकेट 10 यूनिट 50/60 रूपये लोकल और 80 रूपये ब्राण्डेड, बाबा बम 4 इंच 1 पैकेट 10 यूनिट 90 रूपये, 6 इंच 1 पैकेट 10 यूनिट 145 रूपये, शॉट्स 12 शॉट 80 रूपये लोकल 110 रूपये अनिल, शॉट्स 25 शॉट 200 रूपये लोकल 260 रूपये अनिल, शॉट्स 30 शॉट 320 रूपये लोकल 380 रूपये अनिल, शॉट्स 50 शॉट 410 रूपये लोकल 520 रूपये अनिल, शॉट्स 60 शॉट 450 रूपये लोकल 600 रूपये अनिल, शॉट्स 100 शॉट 900 रूपये लोकल 1100 रूपये अनिल, शॉट्स 120 शॉट 1300 रूपये लोकल 1460 रूपये अनिल, शॉट्स 200 शॉट 2300 रूपये लोकल 2850 रूपये अनिल, शॉट्स 500 शॉट 6000 रूपये और 3 पीस शॉवर की 1 यूनिट के 160 रूपये लोकल और 240 रूपये अनिल निर्धारित की गई है।