सिंधी समाजजनों को जुम्बा की क्लास में दिया फिटनेस मंत्र
उज्जैन। सिन्धु जागृत समाज द्वारा आयोजित दीवाली मिलन समारोह में बच्चों संग बुज़ुर्ग, महिलाएं, युवक, युवतियां भी कुछ वक़्त के लिए दुनियादारी भूल जुम्बा की मस्ती में खो गए। राष्ट्र गान से देशभक्ति का संदेश देते हुए झूले झूले लाल दम मस्त कलन्दर की संगीत लहरों के संग जुम्बा की क्लास में सिन्धी समाजजनों को फिटनेस के मंत्र भी दिये गये।
कार्यक्रम के संयोजक महेश परयानी एवं नरेश धनवानी ने बताया कि आज कल के खान पान से हो रही बीमारियों से बचने के लिए फिटनेस बहुत जरूरी है इसीलिए इस बार मनोरंजन के संग जुम्बा थीम को फिटनेस ट्रेनर आरती माहेश्वरी टीम के संग विशेष रूप से समाजजनों के लिए रखा गया। प्रसिद्ध मोटिवेशनल गुरु हर्षिता धनवानी ने अपने सकारात्मक विचारों से सभी में इक नई ऊर्जा का संग्रह किया। एंकर कोमल धनवानी ने बच्चों एवं युवाओं से धार्मिक सवाल जवाब कर शानदार तोहफ़े दिए। मास्टर रेयांश धनवानी ने राष्ट्र गान की धुन पर बहादुर सैनिक की भूमिका निभाई। चारुल दातवानी ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सेव द चाईल्ड लेकर का संदेशा दे मन जीत लिया। डॉ. संतोष चाँदवानी, डॉ. रेखा चाँदवानी, डॉ. उमेश जेठवानी को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। अशोक राजवानी ने बताया कि कार्यक्रम में पारदर्शिता के लिए जज विधि परियानी, सोनिया वाधवानी, करीना जयसिंघानी की टीम द्वारा चुनाव कर सर्वश्रेष्ठ जोड़ी, क्वीन ऑफ द इवनिंग, बेस्ट किड, फैंसी ड्रेस का चयन किया गया। समाज की बिटियाएं सिम्मी धनवानी, जानवी राजवानी, सान्या धनवानी, सुहानी धनवानी ने हाउजी में समाजजनों को आकर्षित रूप से खिला सभी को मालामाल कर दिया। नरेश धनवानी ने कार्यक्रम में विशेष रूप से नारी शक्ति को सम्मान दे संदेश दिया कि वे समाज में सर्वोपरि है। सचिव दौलत खेमचंदानी एवं दीपक राजवानी ने बताया कि सिंधी समाज के आराध्य देव श्री झूलेलाल देवता को 56 भोग का अर्पण कर एवं दीयो से आरती कर देश प्रदेश की खुशहाली की दुआ मांगी। अध्यक्ष रमेश समदानी, दयाराम कुकरेजा, रमेश राजपाल, तुलसी राजवानी, महेश गंगवानी, तीरथ रामलानी, तुलसी राजवानी, जवाहर कोटवानी, हरीश टेकवानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, दीपक राजवानी, गोपाल बलवानी, विजय भागचंदानी, श्रीकांत माखीजानी, सुरेश सनमुखानी, जवाहर सनमुखानी, किशनचंद भाटिया, सूरज समदानी एवं समाज के वरिष्ठ जनों ने समाजजनों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।