top header advertisement
Home - उज्जैन << सर्व सेन समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव

सर्व सेन समाज ने मनाया अन्नकूट महोत्सव


 
उज्जैन। सर्व सेन समाज का अन्नकूट महोत्सव आयोजित हुआ। जिसमें भगवान को छप्पन भोग लगा कर 101 दीपक से महाआरती समाज जनों ने की तथा समाजजनों के लिए महाप्रसादी का आयेजन हुआ। साथ ही समिती द्वारा समाज के सभी गोट के अध्यक्ष का शाल श्री फल से स्वागत किया।
गुजराती सेन समाज युवा संगठन अध्यक्ष भरत भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा थे। अध्यक्षता शेखर श्रीवास ने की। संचालन सुरेश सोलंकी व दुर्गाशंकर देवड़ा ने किया। अतिथियों का स्वागत शिवनारायण झाला, प्रेम चयन, संतोष भाटी, लखन वर्मा, नीलेश वर्मा, भारत श्रीवास, जितेन्द्र बाला, शोहन भाटी,  दिलीप, धर्मेंद्र परमार, विक्रम भाटी, धर्मेंन्द्र खोरिया, भरत बोस आदि समाज जनों ने किया। आभार वीरेंद्र परमार ने माना।

Leave a reply