राजेन्द्र वशिष्ठ के जनसंपर्क में हुई पुष्पवर्षा
उज्जैन। उज्जैन दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ का जनसंपर्क रविवार को ऋषिनगर चौराहे से प्रारंभ हुआ। जनसंपर्क के दौरान वशिष्ठ का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत हुआ।
राजेन्द्र वशिष्ठ द्वारा ईडब्ल्यू एस सेक्टर ऋषिनगर, मुनिनगर, पंचमपुरा, वेदनगर चौराहे से मुख्य मार्ग, महाकाल वाणिज्य व थाने के सामने की तरफ, अन्नपूर्णा नगर, अंबेडकर नगर, जवाहर नगर, आनंद नगर झुग्गी झोपड़ी, अलखनंदा मुख्य मार्ग, महानंदा ए सेक्टर, ईडब्ल्यूएस महानंदा, महानंदा कॉम्पलेक्स, महाशक्ति नगर, राजीव गांधी नगर, मालनवासा व झुग्गी बस्ती में जनसंपर्क किया। इस दौरान पार्षद बीनू कुशवाह, देवव्रत यादव, हरेन्द्रसिंह झाला, प्रसन्न कासलीवाल, भुरू गौड़, अजीतसिंह ठाकुर, अर्पित यादव, अजय मारकर के साथ ही कांग्रेस सेवादल के सदस्य मौजूद रहे।