top header advertisement
Home - उज्जैन << निर्वाचन आयोग को शव वाहन की कर दी शिकायत

निर्वाचन आयोग को शव वाहन की कर दी शिकायत



दरबार ने बोले चाहे चुनावी खर्च में जोड़ लो, लेकिन शव वाहन की सेवाएं नहीं करूंगा बंद- निचले स्तर की राजनीति पर उतरे राजनीतिक दल
उज्जैन। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक दल निचले स्तर पर उतर आए हैं, यही कारण है कि इन दलों ने शहर में निशुल्क रूप से सेवाएं देने वाले निर्दलीय प्रत्याशी जयसिंह दरबार के शव वाहन संचालन पर रोक लगाने की शिकायत निर्वाचन आयोग को करते हुए, शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया है कि शव वाहन के संचालन से हमारे वोट प्रभावित हो रहे हैं।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जयसिंह दरबार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा विगत 20 वर्षों से शहर में निःशुल्क शव वाहन का संचालन किया जा रहा है। लेकिन राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते कुछ पार्टियों ने विधानसभा चुनाव में मेरी इस सेवा पर रोक लगाने की शिकायत निर्वाचन आयोग को की है, जिसकी जानकारी मुझे नगर निगम के अधिकारियो द्वारा किए गए फोन के माध्यम से लगी है। दरबार ने बताया कि निगम अधिकारियो का साफतौर पर कहना है कि या तो शव वाहन का संचालन बंद करो या फिर इसे अपने चुनावी खर्च में शामिल करवा लो। दरबार ने बताया पूरा शहर जानता है कि मैं राजनीति के लिए कभी जनसेवा नहीं करता। जनसेवा करना मेरा उद्देश्य है इसीलिए मैं राजनीति में आया हूं, ताकि शहरवासियों को और भी अधिक सेवाएं प्रदान कर सकूं। आपने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग भले ही शव वाहन के संचालन का सम्पूर्ण खर्च मेरे चुनावी खर्च मैं शामिल कर दे लेकिन मैं कभी भी इस सेवा को बंद नहीं होने दूंगा।

Leave a reply