महाकाल मन्दिर में लेडिज पर्स प्राप्त, मन्दिर प्रशासन द्वारा पर्स वापस लौटाने की कार्यवाही
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मन्दिर में 1 दर्शनार्थी को लेडिज पर्स प्राप्त हुआ। दर्शनार्थी ने प्राप्त लेडिज पर्स को मन्दिर की सत्कार शाखा में जमा कराया। पर्स में नगद राशि, एटीएम कार्ड, पेनकार्ड तथा रेलवे पास प्राप्त हुआ है। सत्कार अधिकारी द्वारा आयकर विभाग में सम्पर्क कर पेनकार्ड के सम्बन्ध में पर्सधारी का पता प्राप्त करने के लिये सम्पर्क किया गया। पेनकार्ड से पता लगा कि पर्स मुम्बई निवासी श्रीमती ज्योत्सना आल्वे का है। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासन द्वारा उपरोक्त पते पर सम्पर्क कर शीघ्र लेडिज पर्स दर्शनार्थी को वापस लौटाने की कार्यवाही की जा रही है। यह जानकारी मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आरके तिवारी ने दी।