राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधानसभावार कमीशनिंग का कार्य जारी
उज्जैन । निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की विधानसभावार इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में रविवार 18 नवम्बर को प्रात: से मशीनों की कमिशनिंग का कार्य राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसर के संमुख भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया के इंजीनियरों के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य सोमवार 19 नवम्बर को भी विधानसभावार किया जायेगा। कमीशनिंग का कार्य सातों विधानसभा के अलग-अलग कक्षों में सम्पादित किया गया। इस अवसर पर श्री संदीप जीआर सहित अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।