महामृत्युंजय महादेव को लगा अन्नकूट, क्षिप्रा आरती की तर्ज पर हुई महाआरती
उज्जैन। महामृत्युंजय द्वार स्थित महामृत्युंजय महादेव मंदिर में 56 भोग एवं अन्नकूट का आयोजन का आयोजन किया गया तथा भगवान महादेव का भांग से शृंगार किया गया।
महोत्सव के अंतर्गत 56 भोग से पूर्व गोपाष्टमी पर क्षिप्रा आरती की तर्ज पर महाआरती की गई। महोत्सव में मुख्य रूप से समाजसेवी उद्योगपति सत्यनारायण जायसवाल, महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के विभाष उपाध्याय, पुजारी आचार्य रमन त्रिवेदी, आचार्य दिनेश त्रिवेदी, आचार्य जगदीशचंद्र भट्ट, पुजारी गोपाल त्रिवेदी, पुजारी उमेश त्रिवेदी, पुजारी संदीप त्रिवेदी एवं अमित उपाध्याय मौजूद रहे। इस अवसर पर हजारों लोगों ने दर्शन एवं प्रसादी का लाभ लिया।