अजीत बौरासी के समर्थन में घटिया में आज सभा करेंगे नरेन्द्रसिंह तोमर
उज्जैन। घटिया विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी अजीत बौरासी के समर्थन में आज रविवार को सभा लेने भाजपा नेता नरेन्द्रसिंह तोमर आएंगे।
शनिवार को अजीत बोरासी ने शनिवार को घटिया के चक गांव, कमेड, सुरासा, बांदका, जेथल, शंकरपुर, नजरपुर, इशाक पुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनका पुष्पहारों से स्वागत किया। इस दौरान यशोदा बैरागी, हरिसिंह डोडिया, महेंद्रसिंह बना, बहादुरसिंह बोरमुंडला, नरेंद्र सिंह, महेंद्रसिंह काले सर, सुमित काबरा, महेंद्रसिंह तोमर, भूपेंद्रसिंह, जगदीश नारायण त्रिवेदी, मेहरबानसिंह, हिंदुलाल मालवीय, सत्यनारायण त्रिवेदी, मूलचंद पाटीदार, तेज सिंह पाटीदार, दुर्गाशंकर पांचाल आदि मौजूद रहे। आज रविवार दोपहर 1 बजे नरेन्द्रसिंह तोमर अजीत बोरासी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।