एक झंडे और एक कार्यालय से लड़ूंगा चुनाव- दरबार
उज्जैन। मैं इस बार एक कार्यालय एक झंडे से चुनाव लड़ूंगा। चुनाव में फिजूलखर्ची बिल्कुल नहीं करूंगा मैंने संकल्प लिया है कि मैं अपनी क्षेत्र की जनता के बीच इस बार कोई लाव लश्कर, ढोल ढमाके व 1 00-200 समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार नहीं करूंगा। सादगी पूर्ण तरीके से क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचूूंगा और मेरे साथ हुए अन्याय और मेरे द्वारा चलाई जा रही जनसेवाओं से उन्हें अवगत कराने के साथ ही न्याय की गुहार लगाऊंगा। यह बात पत्रकारवार्ता लेकर उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं जयसिंह दरबार ने कहीं।
आपने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मैं विधानसभा चुनाव में किसी के समर्थन से खड़ा होने या फिर बैठने के लिए नहीं लड़ रहा हूं। उज्जैन दक्षिण क्षेत्र के सभी मतदाताओं और वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से ही मैं इस बार फिर चुनावी मैदान में उत्तरा हूं। और बात किसी प्रत्याशी को समर्थन देने की तो यह काम तो कमल कांग्रेस का है जिसने आज तक सभी की पीठ में छुरा घोपकर पीठ पीछे से वार किया है आप सब इन कमल कांग्रेसियों का इतिहास जानते हैं अगर समर्थन में बैठना है तो कमल कांग्रेस बैठे एक बार खुद भी तो कमल कांग्रेश कमल के समर्थन में बैठ कर देखें तब उन्हें पता चलेगा कि समर्थन करना क्या होता है। दादा को दीदी को भैया को इस कमल कांग्रेस ने जो किया है उसका प्रतिफल आगामी 11 दिसंबर को परिणाम के रूप में सामने आ जाएगा।उज्जैन दक्षिण में त्रिकोणीय मुकाबले पर आपने कहा कि क्षेत्र में कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है कांग्रेस इस चुनाव में उसी दिन बाहर हो गई थी। जब उन्होंने सर्वे रिपोर्ट को दरकिनार कर गलत टिकट का वितरण किया था। सर्वे में मेरा नाम एक नंबर पर था जो पार्टी अध्यक्ष के द्वारा कराया गया था साथ ही पिछले चुनाव में मोदी व शिवराज लहर होने के बाद भी जिले में मैं सबसे कम वोटों से पराजित हुआ था जिसका कारण भी यही कमल कांग्रेस थी इसीलिए मेरा सीधा मुकाबला भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव से है। कमल कांग्रेस से नहीं।
विकास कार्यों पर दरबार ने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जन-जन से मेरा नाता है और मुझे विकास कराना भी आता है। मैं जब दो बार पार्षद रहा आप सभी ने मेरे वार्डों की स्थिति देखी है जब मैं वार्ड क्रमांक 46 व वार्ड क्रमांक 47 से पार्षद था उस समय मैंने खुला चौलेंज किया था कि कोई भी मेरे वार्ड में 10 फीट की कच्ची सड़क बता दे। मेने वार्ड में 6 करोड़ के निर्माण कार्यों का एक साथ भूमिपूजन मेरे द्वारा करवाया गया था जबकि इतने बड़े विकास कार्यों का भूमिपूजन आज तक किसी वार्ड में नहीं हुआ। जब शहर में 9 पानी की टंकी बनाने की बात चल रही थी तब मैंने वार्ड क्रमांक 47 में पानी की टंकी स्वीकृत भी करा ली थी। आज भी मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरा भाई वार्ड क्रमांक 47 से पार्षद है जहां सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं ही नहीं बल्कि आकर्षक गार्डन, प्लेस्टेशन, सुभाष नगर तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ ही बैडमिंटन व टेबल टेनिस कोर्ट के निर्माण का कार्य भी लगातार जारी है। पत्रकारवार्ता के दौरान श्री दरबार ने दक्षिण क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा बताए गए मुद्दों पर बनाए गए घोषणापत्र को भी पत्रकारों के बीच रखा।